रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई ‘Spider-Man : Far From Home’

मार्वल स्टूडियोज की यह 23वीं सुपरहीरो फिल्म चीन समेत कुछ एशियाई देशों में हुई रिलीज

समाचार ऑनलाइन – हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन : फार फ्रॉम होम’ रिलीज से पहले ही फाइल शेयरिंग वेबसाइट्स पर लीक हो गई है। मार्वल स्टूडियोज की यह सुपरहीरो फिल्म पिछले वीकेंड चीन समेत कुछ एशियाई देशों में रिलीज की गई थी। जबकि यूएस के सिनेमाहॉल्स में यह 2 जुलाई से लगेगी। वहीं भारत में इसकी रिलीज डेट 4 जुलाई है। हालांकि, इससे पहले ही फिल्म के खराब क्वालिटी के वीडियोज फाइल शेयरिंग वेबसाइट्स पर आ चुके हैं।

चीनी सबटाइटल्स के साथ हैं वीडियो

वीडियो को देखकर लगता है कि ये चीन से लीक किए गए हैं। इनमें चीनी सबटाइटल्स भी हैं। फाइल्स 1 जीबी से 2 जीबी के साइज में उपलब्ध हैं। हालांकि, रनिंग टाइम असली फिल्म के कुल समय 2 घंटे 15 मिनट के मुकाबले दो घंटे से भी कम है। कुछ फाइलों में रूस की सट्टेबाज कंपनियों के विज्ञापन भी हैं, जो इस तरह के वीडियो में होना आम बात है।

वीकेंड में चीन से 668 करोड़ से ज्यादा कमाए 

स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम ने चीन से पहले वीकेंड में 97 मिलियन डॉलर यानी करीब 668.7 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का बजट 160 मिलियन डॉलर यानी करीब 1103 करोड़ रुपए है। टॉम हॉलैंड, जेक गिलेनहाल, शमूएल एल. जैक्सन और मारिया टोमी स्टारर इस फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है। यह मार्वल स्टूडियोज की 23वीं सुपरहीरो फिल्म है।