स्पाइसजेट लीज पर 16 बोइंग लेगा, शेयर उछले

मुम्बई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के बजट एअरलाइन स्पाइसजेट ने अगले 10 दिनों में 16 बाइंग विमान लीज पर लेने का फैसला किया है। इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में 10 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। कम्पनी ने बीएसई फाइलिंग में शुक्रवार को कहा कि स्पाइसजेट ड्राई लीज पर 16 बाइंग 737-800 एनजी विमान लेगी। इसके लिए उसने डीजीसीए के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र की अर्जी दे दी है।

इस खबर के साथ स्पाइसजेट के शेयरों में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। इसके शेयर 110.40 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहे थे औ्र इनमें 9.15 या 9.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “यह पहला मौका है जब हम अपने फ्लीट में बोइंज 737 विमान जोड़ रहे हैं। एविएशन सेक्टर में सीटों की मांग बढ़ गई है और इसी चुनौती का सामना करने के लिए हम ये विमान हासिल कर रहे हैं।”