तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदे कई दोपहिये; 4 की मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शराब के नशे में चूर एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार स ट्रक चलाकर आगे चल रही दो से तीन दोपहिये को एक के बाद एक टक्कर मार दी। बीती रात नौ बजे के करीब हुए इस हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक ने बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक अन्य घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के मृतकों में नागेश अंकुश गव्हाणे (21, निवासी पिरंगुट, पौड़, पुणे मूल निवासी कागलखेड़, आष्टी, बीड), पूजा बंडू पाटिल (17, निवासी पिरंगुट, पौड़, पुणे), वैष्णवी सुनील सोनवणे (20, निवासी पौड़, मुलशी, पुणे) और सूरज राठौड़ (20, निवासी रहाटनी, पिंपरी, पुणे) का समावेश है। इनमें से सूरज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके साथ विट्ठल भिलारे नामक एक अन्य घायल युवक का पिरंगुट के अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में शामिल वैष्णवी आईटी पार्क स्थित विप्रो कंपनी में नौकरी करती थी जबकि पूजा पाटिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिरंगुट घाट से उतरते समय एक ट्रक तेज रफ्तार के चलते बेकाबू हो गया। इस ट्रक ने एक के बाद एक कई मोटरसाइकिल और कारों को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उनमें से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे मेंं था औऱ ढलान पर भी उसने ट्रक की गति कम नहीं की जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया।
इस अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक दो दोपहिये समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी। जब तक मोटरसाइकिल और कार सवारों को कुछ समझ आता वे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद भागने की फिराक में रहे ट्रक चालक को घोटावडे फाटा के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मयूर निंबालकर ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को ड्राइवर के शराब पीए हुए होने की भी आशंका है।