पुणे से गोरखपुर के बीच 11 अप्रैल को चलेगी स्पेशल ट्रेन

पुणे : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर और गोरखपुर से पुणे वापसी के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

विशेष ट्रेन संख्या 01425 पुणे से रविवार दिनांक 11 अप्रैल को रात 10 बजे रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 6.35 में गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01426 गोरखपुर से मंगलवार 13 अप्रैल को 9.15 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

 इस ट्रेन में 10 शयनयान,  09 जनरल सीटिंग कोच, 2 एसी थ्री कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड ,भुसावल, खंडवा,  इटारसी,  भोपाल,  बीना,  झाँसी,  कानपुर, लखनऊ चारबाग़, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

यह विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है इसलिए यात्रा करने के लिए आरक्षण करना आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी।