मतदान के लिए मावल में विशेष सुरक्षा व्यवस्था

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे जिले के शिरूर व मावल लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 29 अप्रैल को मतदान होगा. दोनों क्षेत्रों में प्रचार शनिवार की शाम 6 बजे समाप्त हो गया. आज रविवार मतदान केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे. प्रशासन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. यह जानकारी जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने पत्रकार-वार्ता में दी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल के अलावा उपजिला चुनाव निर्णय अधिकारी मोनिका सिंह भी उपस्थित थीं. मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार समाप्त होता है. आज रविवार की शाम 5 बजे तक दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर कर्मचारी पहुंच जायेंगे. हर मतदान केंद्र की टीम के लिये इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों में जीपीएस प्रणाली लगाई गई है.

मतगणना के बारे में जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने कहा कि 23 मई को पुणे व बारामती क्षेत्र की मतगणना कोरेगांव पार्क स्थित एफसीआई के गोदाम में होगी तथा मावल व शिरूर की मतगणना बालेवाड़ी स्टेडियम में होगी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा मावल विधानसभा क्षेत्र में 50 मतदान केंद्र दूर हैं. वहां के संपर्क हेतु सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जायेगा.

पुणे ग्रामीण पुलिस की सीमा में केवल मावल का क्षेत्र आता है. मावल में विशेष कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रखीं गई है. यहां 2500 पुलिसकर्मी व अधिकारी, 1000 होमगार्ड जवान, दो सीआरपीएफ व तीन एसआरपीएफ कंपनियां व 10 केंद्रीय सुरक्षा बल की टुकड़ियां रिजर्व रखी गई हैं.

अब तक 2500 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैै, 460 लोगों व 8 टोलियों को तड़ीपार किया गया है. कुल एक करोड़ 10 लाख रुपये जब्त किए गए है. करीब 70 हजार लीटर शराब नष्ट की गई है. आचारसंहिता संबंधी 7 मामले दर्ज किए गए है. कुल मिलाकर सोमवार 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह तैयार है.