बिल्डिंग की उंचाई को लेकर आज इस कमेटी की खास बैठक

पुणेसमाचार ऑनलाइन – शहर में 70 मीटर से अधिक ऊंची बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के प्रस्तावों की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय हायराइज समिति की नियुक्ति की है। इस समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी।

समिति की नियुक्ति की गई है
मनपा के संशोधित डेवलपमेंट प्लान के अनुसार 36 मीटर से 100 मीटर तक की ऊंची हायराइज बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन की परमिशन दी जाती है। हायराइज बिल्डिंग के लिए कंस्ट्रक्शन प्रस्ताव सौंपे जाने के बाद उसकी जांच के लिए इस समिति की नियुक्ति की गई है। हायराइज समिति के हायराइज बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन की संभावनाओं की पड़ताल करके मनपा आयुक्त को सलाह देने का काम करेगी। इस समिति की पहली बैठक आज विभागीय आयुक्त कार्यालय में शाम पांच बजे होगी। विभागीय आयुक्त डॉ। दीपक म्हैसेकर इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद यह समिति की बैठक हर दो महीने में होगी। विभागीय आयुक्त डॉ। म्हैसेकर ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा है कि इस संबंध में प्रस्ताव होने पर सिटी इंजीनियर व सदस्य सचिव को सौंपे।