बाढ़ से प्रभावित प्राइवेट कंपाउंड वॉल के लिए विशेष फंड

शिवाजीनगर : समाचार ऑनलाइन – शहर के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वसन हेतु पुणे मनपा द्वारा जितना संभव है, उतना प्रयास जारी है. प्राइवेट जगहों पर कंपाउंड वॉल या अन्य सुविधाएं के निर्माण के लिए राज्य सरकार के पास आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. मनपा को प्राइवेट जगहों में मनपा का फंड इस्तेमाल करना संभव नहीं होता. इसलिए सरकार से विशेष फंड उपलब्ध होने पर इन जगहों के मरम्मत का कार्य करना संभव होगा.

शहर में सितंबर के आखिर में हुई जोरदार बारिश से शहर का दक्षिण क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया. नहरों और नालों के किनारे स्थित कई कंपाउंड वॉल ढह गए. जिनसे सोसायटियों में भी पानी घुस गया था. जिससे बड़े पैमाने पर जानो-माल का नुकसान हुआ. आंबिल ओढा का सर्वेक्षण कर वहां कौन से कार्य प्राथमिकता से करने होंगे, इसकी रूपरेखा तैयार की गई है. इनमें सोसायटियों की जमीन पर कंपाउंड वॉल का कार्य मनपा द्वारा नहीं कराया जा सकता, यह मनपा की ओर से स्पष्ट किया गया है. वहीं बाढ़ पीड़ितों की मांग है कि कंपाउंड वॉल बनाने का कार्य मनपा द्वारा ही किया जाए. इस बारे में पर्वती की विधायक माधुरी मिसाल ने अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल से बुधवार को मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस वक्त प्राइवेट जगहों के कंपाउंड वॉल तथा अन्य कार्यों के लिए सरकार से विशेष फंड उपलब्ध होने पर वहां कार्य करना संभव होगा, यह राय अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल ने दी. राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने पर उसे मंजूरी दिलाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन माधुरी मिसाल ने दिया. इस पर रुबल अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि अगले कुछ दिनों में बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु स्पेशल फंड देने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी.

रुबल अग्रवाल ने आगे बताया कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक केवल पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिली है. शेष फंड जल्द उपलब्ध कराने जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई है. अगले कुछ दिनों में यह फंड बाढ़ पीड़ितों को दिया जाएगा. इसके अलावा नहरों और नालों के किनारे की झोपड़पट्टियों के पुनर्वसन हेतु झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के जरिए प्रयास किए जाएंगे.