जुन्नर या भीमाशंकर में विशेष क्लस्टर बनाया जाए : आढलराव पाटिल 

राजगुरुनगर : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय कृषि उच्चाधिकारी समिति रसायन मुक्त कृषि उत्पादन और निर्यात के लिस जुन्नर या भीमाशंकर में विशेष क्लस्टर बनाने की सिफारिश नीति आयोग से करे. यह मांग पूर्व सांसद तथा शिवसेना के उपनेता शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्र द्वारा की है. पत्र में श्री आढलराव पाटिल ने लिखा है कि जुन्नर, खेड़, आंबेगाव, शिरूर ये सभी कृषि प्रधान तहसीलें हैं तथा यह प्रदेश कृषि समृद्ध है तथा यहां के किसान अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर एक्सपोर्ट क्वालिटी के फल और सब्जियों का उत्पादन करते हैं. इस इलाके से मुंबई और देश के कई हिस्सों में फल और सब्जियां भेजी जाती हैं. नीति आयोग को कृषि में निजी और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और खेती को उद्योग का दर्जा देने की आवश्यकता है. इसके लिए जुन्नर या भीमाशंकर परिसर के तलेगांव दाभाड़े (तहसील-मावल) में फ्लोरीकल्चर पार्क की तर्ज पर रसायन मुक्त सब्जियों के उत्पादन और निर्यात पार्क बनाने की अत्यंत आवश्यकता है.

प्राकृतिक उपचार केंद्र भी बनाया जाए आंबेगांव तहसील एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है तथा यहां बारह ज्योर्तिलिंग में शामिल भीमाशंकर भी है. इसके साथ ही इसके संरक्षित अभ्यारण भी होने से यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु और पर्यटक हजारों की संख्या में आते हैं. इन पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यहां प्राकृतिक उपचार केंद्र भी बनाया जाना चाहिए.इसके लिए आयुष मंत्रालय के माध्यम से इसकी सिफारिश की जानी चाहिए.