SP सांसद आजम खान का विधायक बेटा पुलिस के शिकंजे में; पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने और अधिकारियों से अभद्रता का आरोप

–    पुलिस ने आज भी मारी रेड, पुलिस की कड़ी पहरेदारी में जौहर यूनिवर्सिटी

समाचार ऑनलाइन – लगता है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों से अपनी अभद्र टिप्पणी को लेकर निशाने पर आए थे. इसके बाद उनकी यूनिवर्सिटी पर मंगलवार को छापा पड़ गया. आज यह खबर सामने आई है कि पुलिस ने उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर छापामार कार्रवाई में दखल देने और पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने का आरोप है.

साथ ही प्रशासन द्वारा आज भी जौहर यूनिवर्सिटी पर रेड मारी गई है और अभी भी वहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलिस बल और सरकारी अधिकारियों के साथ की अभद्रता

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी में जारी छापामार कार्रवाई में दखल देने की कोशिश की, साथ ही वहां तैनात पुलिस बल और सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इसके अलावा उन पर पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने का भी आरोप है.

पुलिस की एक टीम आज भी यहाँ 10 गाड़ियों के लश्कर के साथ  मौलाना जौहर विवि पहुंची और सेंट्रल लाइब्रेरी की तलाशी शुरू कर दी है. कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

मंगलवार को लाइब्रेरी से मिली चोरी की हुई 300 किताबें

मंगलवार को हुई छापामार करवाई में चोरी की गई लगभग 1774 किताबें बरामद हुई हैं. 1774 में रामपुर में शुरू हुए मदरसा आलिया से प्राचीन पुस्तकें चोरी हो गई थी, जिनकी तलाशी के लिए यूनिवर्सिटी पर छापामार कार्रवाई की गई. शक के आधार पर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा गया, जिसमें लगभग 300 किताबें मिल चुकी हैं. पुलिस ने बताया है कि ये किताबें चोरी की गई थीं. ये किताबें लगभग 100 से 150 साल पुरानी हैं. ये सभी किताबे जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद हुई हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने कल मीडिया से यह जानकारी साझा की थी .

रामपुर जिला प्रशासन भी बड़ी कार्रवाई के मूड में

रामपूर में भू-माफिया घोषित आजम खान की मुश्किलें शायद यहीं पर खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि इस कार्रवाई के बाद रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खां के ‘हमसफर रिसॉर्ट’ को भी मिट्टी में मिलाने की तैयारी में है. इसके लिए एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि आजम खान ने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.

 आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं.