एसपी-बीएसपी महाराष्ट्र में बढ़ा सकते है कांग्रेस का सिरदर्द

पुणे : समाचार ऑनलाइन – यूपी के बाद अब एसपी-बीएसपी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस का सिरदर्द बड़ा सकते है। बता दें कि यूपी में एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस को अपने गठबंधन से बाहर रखा। 48 सीटों वाले इस अहम राज्य में समाजवदी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुज अगाड़ी के बीच गठबंधन हुआ है। ये दोनों गठजोड़ सूबे में मुस्लिम वोटों का बंटवारा करा सकते हैं, जिससे कांग्रेस और एनसीपी के गठजोड़ को करारा झटका लग सकता है।

एसपी-बीएसपी ने महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है और जल्दी ही दोनों के बीच सीटों के बंटवारे का भी ऐलान हो सकता है। इस बीच कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को कहना है कि मुसलमान मतदाता रणनीतिक रूप से वोटिंग करेंगे, लेकिन तमाम राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यदि मुस्लिमों का एक तबका भी एसपी और एआईएमआईएम की ओर रुख करता है तो सीधे तौर पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन तो बढ़त मिलेगी।