BCCI पर भड़के सौरव गांगुली, कहा- “भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद कर सकता है…!”

समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कुछ-न-कुछ नया विवाद जन्म ले लेता है. अभी टीम के कोच को लेकर ताजा मामला गरमाया हुआ था, कि अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से जुड़ा नया मामला सामने आ गया है. हाल ही में सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि- “भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद कर सकता है!”

BCCI पर भड़के गांगुली

बता दें कि गांगुली ने अपने ट्वीट में व्यंग्य करते हुए लिखा है कि, “भारतीय क्रिकेट में नया फैशन है हितों का टकराव, सुर्ख़ियों में बने रहने का यह सबसे बढिया तरीका है. भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे.” गांगुली ने आगे बताया कि, द्रविड़ को BCCI के एथिक्स ऑफिसर से हितों के टकराव मामले में नोटिस मिला है.

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव के मुद्दे को लेकर एक नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस बुधवार को भेजा गया है, जिसकी सौरव गांगुली ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इतना बड़ा बयान दिया है.

मप्र क्रिकेट संघ के संजीव गुप्ता ने की है राहुल द्रविण की शिकायत

उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने एक शिकायत की थी, जिसके बाद BCCI के एथिक्स ऑफिसर डी.के. जैन ने हितों के टकराव के मुद्दे पर स्पष्टिकरण माँगा है. गुप्ता कि शिकायत के मुताबिक, राहुल द्रविड़ फिलहाल में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के ऑपरेशन्स हेड हैं. वह इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं. इस कंपनी के पास IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना अधिकार भी है. इस पर द्रविड़ अपना रुख साफ करें.

हरभजन सिंह ने नोटिस को बताया अपमानजनक

बता दें कि हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर राहुल द्रविण को नोटिस भेजा जाना, उन्हें अपमानित करने के समान बताया है. साथ ही हरभजन ने गांगुली के बयान का समर्थन किया है.