Film Review: लव, दोस्ती और एक्शन का ट्रिपल डोज हैं फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’

फिल्म – स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
स्टार कास्ट – टाइगर श्रॉफ, अनन्या श्रॉफ, तारा सुतारिया
निर्देशक – पुनीत मल्होत्रा
स्टार – 3

पुणे : समाचार ऑनलाइन (असित मंडल) – फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ आज रिलीज हुई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बाद से लोगों की नज़रे इस फिल्म पर है। न्यू कमर्स तारा और अनन्या को सब पर्दे पर देखना चाहते है। फिल्म को लेकर अभी तक जो भी रिव्यु सामने आई है। वो मिला जुला रिव्यु है। कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है। वहीं कुछ का कहना है कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फर्स्ट की कॉपी है।

Image result for 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'

फिल्म की कहानी –
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी पहली फिल्म की तरह इसमें लव ट्रायएंगल दिखाया गया है। हालांकि पहली फिल्म में दो लड़के और एक लड़की की कहानी थी। जो की इस बार बदलकर दो लड़कियों के बीच एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में और भी बहुत कुछ दिखाया गया है। फिल्म में जोश और जीत का जज्बा भी पेश किया गया है। टाइगर की एंट्री से फिल्म हिट हो जाती है। दरअसल देहरादून में मौजूद सेंट टेरेसा कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। कॉलेज में टाइगर का सामना पोस्टर ब्वॉय आदित्य सील से होता है। दोनों के बीच स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की ट्रॉफी ले जाने को भिड़ंत होती है। हालांकि ट्रॉफी किसकी हाथ लगती है। इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है।

Related image

बात करें न्यू कमर्स की तो फिल्म में अनन्या एक अमीर बिगड़ेल लड़की का किरदार निभा रही हैं। वही तारा सुतारिया एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो कि डांस कॉम्पिटीशन जीत कर एक बेहतरीन डांसर बनना चाहती हैं। फिल्म में जहां कई ट्रॉफी को लेकर टाइगर और आदित्य सील के बीच लड़ाई होती है। वहीं अनन्या, तारा और टाइगर के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। फिल्म में ऐसे कई पहलु है जिसे देखने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाने की जरुरत है।

Image result for 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'

मजबूत कड़ी –
फिल्म की मजबूत कड़ी की बात करें तो फिल्म के ट्रेलर में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी दिखाई देती है। सीन्स खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किए नजर आ रहे हैं।साथ ही फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही हिट हो गए है। गाने फैन्स के दिलों-दिमाग में छा गए हैं।

Related image

कमजोर कड़ी –
फिल्म की कमजोरी की बात करें तो ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि फिल्म फर्स्ट पार्ट ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की कॉपी है। अनन्या और तारा की एक्टिंग सही हैं लेकिन फिल्म की स्टोरी लाइन पुरानी है। सिनेमेटोग्राफी अच्छी है। फिल्म में कंटेंट नहीं है। बाकि जब आप फिल्म देखेंगे तो सारी चीज़े आपके सामने होगी।

Related image

फिल्म को अभी तक मिला जुला के सही रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म दर्शकों को एक बार फिर कॅालेज के दिनों में वापस लेकर जा सकती है। पुणे समाचार की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए जाते है। अगर आप यंगस्टर है तो ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा सकते है।

Image result for 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'