जल्द ही देश के किसी ATM से नहीं निकलेंगे 2,000 रुपए के नोट! बैंकों ने इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- ATMउपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. ताजा खबरों में बताया जा रहा है कि, जल्द ही ATM से 2000 रुपए के नोट निकलना बंद हो जाएंगे. कुछ दिन पहले  सिर्फ इंडियन बैंक ने इस फैसले पर अमल करने का निर्णय लिया है। लेकिन अब पूरे देश के लगभग 2,40,000 एटीएम से 2,000 रुपये के नोट के रैक हटाए जा रहे हैं.

इंडियन बैंक ने कहा था कि बैंक अपने ATM में 2000 रुपए के नोट उपलब्ध नहीं कराएगी. इस संबंध में, बैंक ने अपनी सभी शाखाओं को सूचित भी कर दिया है. बैंक का कहना है कि अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है। क्योंकि ATM से 2,000 रुपये के नोटों निकालने के बाद लोग छोटे नोटों के लिए बैंक की शाखाओं में आते हैं. नतीजतन अधिक भीड़ होने से ग्राहकों और बैंक दोनों कि परेशानी होती है.

बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब एटीएम मशीन में 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की ट्रे ही लगाई जाएगी. अर्थात ATM में फ़िलहाल 4 ट्रे होती हैं, जिनमें से 3 में 500 रुपये और बाकी 1 में 100 या फिर 200 रुपये के नोट रखें जाएंगे.

क्या नहीं चलेंगे 2000 रुपए के नोट?

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले की तरह ही 2,000 रुपये के नोट मान्य होंगे और हर जगह स्वीकारे जाएंगे, इसलिए लोगों को  घबराने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि सरकार धीरे-धीरे इन नोटों को प्रचलन से हटा सकती है.