सोनी ने वायरलेस नॉइस-केंसिलिंग हैडफोन लांच किए

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सोनी इंडिया ने अपनी नॉइस केंसिलेशन हैडफोन्स की श्रंखला का विस्तार करते हुए बुधवार को भारत में ‘डब्ल्यूएच-सीएच700एन’ लांच कर दिया। इसकी कीमत 12,990 रुपये है। सोनी इंडिया ने एक बयान में कहा कि हैडफोन्स में ‘आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस नॉइस केंसिलेशन’ (एआईएनसी) टेक्नोलॉजी हवाईजहाज और अन्य शोर वाले वातावरण में बैकग्राउंड आवाज का विश्लेषण कर अपनी पूरी क्षमता से उसे समाजोजित करती है।

हैडफोन्स ‘वॉइस असिस्टेंट कमांड्स’ और ‘हैंड्स फ्री कॉल’ के लिए बुल्ट-इन माइक्रोफोन से लैस है।

सोनी इसकी बैटरी 35 घंटों तक (इसकी म्यूजिक सेटिंग के अनुसार) चलने का दावा करती है। सोनी के अनुसार, नए हैडफोन्स को अपडेट कर गूगल असिस्टेंट के अनुकूल किया जाएगा।

हैडफोन्स क्विकचार्ज टैक्नोलॉजी से लैस हैं जिससे इसे 10 मिनट चार्ज कर 60 मिनट तक चलाया जा सकता है।