कहीं शिवसेना का प्रचार तो कहीं कराया बोगस मतदान

पिंपरी। संवाददाता – लोकसभा चुनाव में पुणे की भांति मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के मतदान में भी निर्वाचन अधिकारियों के कारनामे सामने आए हैं। सोमवार को वोटिंग के दौरान यहां भी बोगस वोटिंग और सत्तादल का प्रचार किये जाने की शिकायतें मिली हैं। चिंचवड के एक मतदान केंद्र में मतदान अधिकारी द्वारा शिवसेना को वोट देने की सलाह देने का मामला सामने आया है। वहीं देहूरोड एक मतदान केंद्र में खुद केंद्र अध्यक्ष ने बोगस वोटिंग करने में मदद किए जाने का आरोप लगा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार और शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे समेत 21 प्रत्याशी मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के मैदान में हैं। आज दोपहर में मतदान के दौरान चिंचवड के जयवंत भोईर प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर क्वीन्स टाउन पार्क निवासी हुमरा पठान वोटिंग के लिए गई थी। अपना पहचान पत्र और वोटिंग स्लिप दिखाने पर यहां बूथ पर तैनात निकालजे नामक मतदान अधिकारी ने उन्हें शिवसेना को वोट देने की सूचना की। उन्होंने केंद्र अध्यक्ष से इस बारे में लिखित शिकायत की। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निकालजे सभी वोटरों को शिवसेना के धनुष्य बाण चिन्ह पर वोट देने की अपील कर रहे थे।
शिकायतकर्ता हुमरा पठान की लिखित शिकायत को मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी ने काफी गम्भीरता से लिया। उन्होंने निकालजे को तत्काल उस मतदान केंद्र से हटवाने का आदेश दिया। इसी प्रकार से देहूरोड के शिवाजी विद्यालय में आयशा इमरान शेख नामक महिला वोटिंग के लिए गई तो उसके नाम पर पहले ही कोई वोट देकर चले जाने की बात पता चली। जब उसने संबंधित मतदान केंद्र अध्यक्ष से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उन्हें अन्य किसी के नाम पर वोट डालने की सलाह दी। यही नहीं उसने शेख से दूसरे के नाम पर वोट भी डलवाया। शेख ने बाहर आकर मीडिया को इसकी जानकारी दी। हालांकि निर्वाचन विभाग से इस शिकायत की पुष्टि नहीं हो सकी है।