Solapur | मंत्री पद का इस्तीफा क्यों दिया? संजय राठोड ने किया बड़ा खुलासा

सोलापुर : Solapur | तत्कालीन वनमंत्री संजय राठोड (Sanjay Rathod) को पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) के आत्महत्या के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफा के लिए मेरे ऊपर किसी का दवाब नहीं था, लेकिन शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की छवि धूमिल न हो, इसे ध्यान (Solapur) में रखते हुए मैंने खुद इस्तीफा दिया है, ऐसा स्पष्टीकरण पूर्व मंत्री विधायक संजय राठोड ने दी है।

इस बीच विपक्ष ने चेतावनी दी थी कि विधानसभा सत्र चलने नहीं देंगे। घटना की पारदर्शी छानबीन हो और सच्चाई बाहर आए इसलिए मैंने इस्तीफा दिया, ऐसा उन्होंने कहा।

बंजारा समाज के सहविचार सभा के मौके पर विधायक राठोड रविवार को सोलापुर आए थे। तभी सरकारी विश्रामगृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी भूमिका स्पष्ट की।

राठोड ने कहा, राज्य में बंजारा समाज की जनसंख्या लगभग डेढ करोड़ तक है। 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 72 निर्वाचन क्षेत्र में समाज की निर्णायक शक्ति है। समाज की मांगे पूर्ण होंगी, इस उम्मीद से हमारी लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई शुरू है।

बंजारा समाज को आजादी से पहले से ही न्याय नहीं मिला है। समाज के युवाओं के भविष्य के लिए राज्य व केंद्र सरकार के पास 25 मांग लेकर हम दौरे कर रहे हैं, ऐसा उन्होंने कहा।

राज्य सरकार के अधिकार की मांग के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से समय मांगा और उन्होने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बैठक करेंगे।

समाज की प्रमुख मांग

वीजेएनटी का स्वतंत्र मंत्रालय हो; समाज के लिए स्वतंत्र सशक्तिकरण योजना हो। बंजारा समाज सहित 14 जातियों के लिए स्वतंत्र एससी-बी प्रवर्ग तैयार करें। सामाजिक न्याय विभाग के होस्टल में बंजारा समाज के लिए 20-20 जगह हो।

बार्टी, सारथी की पृष्ठभूमि पर वसंतराव नाईक के नाम पर स्वतंत्र संस्था बने। विदेशी शिक्षा व अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश में समाज के लिए विशेष जगह हो। वसंतराव नाईक महामंडल को एक हजार करोड़ दें, तांडा बस्ती सुधार गृह योजना में बदलाव करे, यह बंजारा समाज की मांग है। ऐसा राठोड ने कहा।

Pune Crime | पुणे के  रहाटनी  में मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण संगठन का  पदाधिकारी बताकर 25 लाख रुपए का हफ्ता मांगा, महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार