Solapur | शॉकिंग ! रोड ब्रेकर ने ली युवक की जान ; लेकिन पुलिस स्टेशन में दम फूलने से मौत का केस दर्ज
सोलापुर (Solapur News) : Solapur | भवानी पेठ के घोंगडे बस्ती में रहने वाले ओंकार भीमाशंकर पद्ध्गोंडा (Omkar Bhimashankar Padgonda) (उम्र 24 ) की जान रोड ब्रेकर (Road Breaker) ने ले ली क्या ? घर में रहते दम फूलने से उसकी मौत (Death) हो गई । इसे लेकर परिसर में उल्टी-सीधी चर्चा शुरू हो गई है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह दुर्घटना बताई गई है। यह जानकारी जोडभावी पेठ पुलिस स्टेशन (Jodbhavi Peth Police Station) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब भालचिम (Senior Police Inspector Balasaheb Bhalchim) ने दी (Solapur) है।
साथ गए दोस्त से पूछताछ होगी
Comments are closed.