Solapur | सोलापुर में ‘मंगलवेढ़ा ज्वार’ पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

सोलापुर (Solapur News) : Solapur | मंगलवेढा ज्वार (Mangalwedha Jowar) पर पुणे महाराष्ट्र सर्कल (Pune Maharashtra Circle) की पोस्टमास्टर जनरल जी मधुमिता दास (Postmaster General G Madhumita Das) द्वारा मंगलवेढा, जिला सोलापुर (Solapur) में एक विशेष कवर जारी किया गया।

 

इस अवसर पर पुणे रीजन (Pune Region) की पोस्टमास्टर जनरल जी मधुमिता दास, सहायक आयुक्त अर्जुनसिंह पाटिल, परिओजना संचालक (एटीएमए) सोलापुर मदन अभिमन मुक्णे, मालदंडी ज्वार विकास संघ के सचिव मंगल श्रीरंग कटे, डाकघर अधीक्षक पंढरपुर पी.ई. भोसले एवं मंगलवेढा के अन्य अतिथि सहित डाक विभाग (post office) के उच्च पदस्थ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत पंढरपुर विभाग (Pandharpur Department) के डाक अधीक्षक पी ई भोसले (Postal Superintendent P E Bhosale) ने की। सोलापुर (Solapur) के सहायक आयुक्त अर्जुन सिंग (Arjun Singh) ने अपना विचार व्यक्त करते हुए दैनिक आहर में ज्वार का महत्व बताया। आत्मा के प्रकल्प संचालक मदन अभिमान मुकणे ने मंगलवेढा ज्वार की विशेषता बताते हुए मंगलवेढा के मृदा विशिष्टता की वजह से ज्वार में रहे विशिष्ट गुण के बारे में और ज्वार के प्राकृतिक गुण के बारे में जानकाई दी। मालदंडी ज्वार विकाससंघ (Maldandi Jowar Development Association), मंगलवेढा (Mangalvedha) ने मालदंडी ज्वार को महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य की ओर से जीआई टैग (GI tag) दिलाने के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

 

जी मधुमिता दास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी डाक विभाग (post office) का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में डाक विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से लाभार्थियों को 18,000 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का अनुदान वितरित किया है। इसके अलावा विभिन्न बचत योजनाओं, बीमा सेवाओं, आधार सेवाओं, पासपोर्ट सेवाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित लोगों से सेवाओं सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमंत चव्हाण, अनुमंडल निरीक्षक मंगलवेढा एवं समन्वयक सोमनाथ गायकवाड़, एपीएम पंढरपुर एचओ. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर बी घायाल, डाकघर के सहायक अधीक्षक उत्तर उपमंडल नागेश डुकरे, डाकघर करमाला उपमंडल के निरीक्षक सचिन इमडे ने विशेष प्रयास किया था।

 

 

Narayan Rane | दो राऊत शिवसेना को गहरे गड्ढे में डूबा देंगे – नारायण राणे

Jalgaon | मुर्गियां फेंकने के बाद.. भाजपा ने किया कार्यालय का शुद्धिकरण