Solapur News | महाराष्ट्र के सोलापुर में हद की सीमा नहीं रही ! बाइक पर 6 लोगों को देखकर पुलिस का माथा चकराया 

सोलापुर (Solapur News), 15 जुलाई : (Solapur News) महाराष्ट्र (Maharashtra) को छोड़कर अन्य राज्यों में बाइक पर कितने लोग जा सकते हे इस पर प्रतिबंध नहीं लगे होने की वजह से बार-बार सोशल मीडिया (Social media) पर इसकी तस्वीर सामने आ रही है  । लेकिन बुधवार को सोलापुर रोड (Solapur News) में एक बाइक पर 6 लोग सवार (6 people on bike) नज़र आये इनमे से 4 लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था।  पुलिस दवारा कोरोना को लेकर सख्त प्रतिबंधों (Corona strict restrictions) का पालन कराया जा रहा है।  लेकिन इतनी सख्ती के बाद भी एक व्यक्ति बाइक पर अपनी पत्नी, दो बच्चों को टंकी पर, एक बच्चे को दोनों के बीच में जबकि एक बच्चा महिला की बाहों था, सभी लोग आराम से बाइक पर जा रहे थे।  यह देखकर पुलिस (Police) का भी दिमाग घूम गया।

 

सोलापुर (Solapur) रोड के रेसकोर्स पुलिस चौकी (Race Course Police Station) के पास पुलिस दवारा इशारा किये जाने के बाद बाइक रोका गया।  यह देखकर समझदार बच्चों ने शर्ट से मुंह  छिपाने का प्रयास किया।  बेफिक्र महिला का चेहरा देखकर पुलिस को अंदर से गुस्सा आया।  पुलिस ने बाइक सवार से कहा कि आप खुद और परिवार को मास्क दे. इस तरह से खतरनाक रूप से नहीं चले।  हमें कार्रवाई करने में अच्छा नहीं लगता है। लेकिन आपकी बेफिक्री की वजह से हमें कार्रवाई करना पड़ता है।  आप बच्चों को गलत सिख नहीं दे।  यह सलाह पुलिस (Police) ने बाइक सवार को दी।

 

पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी (Corona Infection) की रफ़्तार कम होने के बाद सख्त प्रतिबंधों में कुछ छूट दी गई है।

 

इसकी वजह से व्यापार और उधोग धंधे शुरू हो गए है।  इस लिए कामगार वर्ग अब बाइक से काम की जगह पर जाने लगे है।

 

ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीद-बिक्री के लिए आने जाने लगे है।इसकी वजह से रोड पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के भोसरी में युवक दवारा आत्महत्या ; आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला पेट्रोल पंप मालिक गिरफ्तार

 

Parambir Singh |  परमबीर सिंह ने बढ़ाया सिक लिव; विभागीय जांच अटकी