Solapur Crime | सोलापुर में ‘नौकरी डॉट कॉम’ के नाम पर युवक से 92 हजार रुपये की ठगी

सोलापुर (Solapur News) : सोलापुर (Solapur Crime) में एक बेरोजगार युवक से ‘नौकरी डॉट कॉम’ (Naukri.com) के नाम पर बायोडाटा अपडेट करने के बहाने 92 हजार रुपये की ठगी (Fraud) की गई है। इस मामले में एक महिला पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। जिस युवक के साथ ठगी हुई है उसका नाम सागर नवनाथ गायकवाड (Sagar Navnath Gaikwad) (नि. अवंतीनगर, सोलापुर) है। इस मामले में अनन्या शर्मा (Ananya Sharma) के खिलाफ एफआईआर (Solapur Crime ) दर्ज किया गया है।

 

सागर गायकवाड के मोबाइल पर अनन्या शर्मा नाम की महिला ने फोन कर कहा कि पुणे (Pune) के नौकरी डॉट कॉम ऑफिस से बोल रही है। आपका बायोडाटा अपडेट हुआ है। 10 हजार रुपये ऑनलाइन भरना पड़ेगा और फिर लिंक भेजा। गायकवाड ने डेबिट  व क्रेडिट कार्ड पर पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन उसे ट्रांजेक्शन होते नहीं दिखा। कुछ समय बाद उसके बैंक खाते से 9 हजार 978, 10 हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड से 24 हजार 240 रुपये के तीन ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आया।

बैंक व क्रेडिट कार्ड से गायकवाड के 92 हजार 270 रुपये निकाले गए। इस मामले में जोडभावी पेठ पुलिस थाने (Jodbhavi Peth Police Station) में आर्थिक ठगी (Financial Fraud) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस निरीक्षक भालचिम (Police Inspector Bhalchim) अधिक जांच कर रहे हैं।

 

 

Aurangabad Crime | सिर्फ 6 घंटे में ही मिला कर्म का फल; सगाई के दिन ही दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के उरुली देवाची और कोंढवा में महिला और नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार