तो इसलिए टीम इंडिया के लिए अहम है हार्दिक पंड्या

मेलबर्न : समाचार एजेंसी – ‘कॉफी विद करण’ शो में पंड्या द्वारा आपत्तिजनक शब्द बोलने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया। जिसके बाद बीते दिन हार्दिक के पिता ने खुलासा किया था कि उनके बेटे अपने आपको कमरे में बंद कर रखा है। न व किसी का फ़ोन उठा रहे है न किसी से बात कर रहे है। जिसके बाद अब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि निलंबित ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मौजूदगी टीम के संतुलन के लिये जरूरी है। हालांकि इस बात से इनकार किया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में पांचवें गेंदबाज की कमी महसूस कर रही है।

धवन ने कहा कि पहले दो मैचों में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम संयोजन में बदलाव लाजमी है। धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया, लेकिन कहा कि संतुलन के लिये टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है। भारत को पंड्या की कमी खल रही है जो एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी किए जाने के बाद निलंबित हैं। धवन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है। अहमद और सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि वे अनुभव के साथ निखरेंगे। है हालांकि उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है। वे अभी नये हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे।

शिखर ने केदार जाधव की गेंदबाजी ती तारीफ करते हुए कहा कि केदार जाधव के खेलने पर भी उसकी ऑफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे। मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म’ है और हमेशा विकेट लेता है। उसने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में हरफनमौला काफी अहम होता है। धवन ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे श्रृंखला भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि श्रृंखला जीतना काफी जरूरी है। टेस्ट और वनडे दोनों जीतना बड़ी उपलब्धि होगी।