इंद्रायणी थड़ी मेले में सोसाइटीधारकों को मिलेगा मंच

पिंपरी। सँवाददाता : महिला सुरक्षा व सम्मान थीम पर आधारित दूसरे इंद्रायणी थड़ी मेले में सोसाइटीधारकों को उनके हक का मंच उपलब्ध होने जा रहा है। इसके लिए चिखली-मोशी-चऱ्होली हाउसिंग सोसायटी फेडरेशन की ओर से इंद्रायणी थडी मेले में जनजागृति स्टॉल लगाया जाएगा। यहाँ बिल्डरों से की जाने वाली प्रताड़ना समेत सोसाईटी धारकों की विविध समस्याओं के समाधान संबन्धी मार्गदर्शन किया जाएगा। यानी इस मेले के जरिए न केवल भोसरी बल्कि समूचे पुणे जिले के रहवासियों को मनोरंजन, खेल, खाद्य पदार्थों की मेजबानी के साथ ही सोसाइटी धारकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने की दिशा में यह मेला अहम साबित होगा।
पिंपरी चिंचवड भाजपा के शहराध्यक्ष तथा विधायक महेश लांडगे की संकल्पना और शिवांजली सखी मंच की अगुवाई में भोसरी स्थित स्व. अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह के पास गांव मेला मैदान में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा इंद्रायणी थडी मेला आयोजित किया जा रहा है। 30 जनवरी से 2 फरवरी तक सुबह 10 से रात 10 बजे तक यह मेला लोगों के लिए खुला रहेगा। इसके आयोजन का यह दूसरा साल है जहां ज्ञान, मनोरंजन, साहसी खेल, ऐतिहासिक पौराणिक झांकियां, खाद्यपदार्थ, महिला बचत गुटों के उत्पादन, महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा के संगम नजर आएगा। इस साल पहली बार इंद्रायणी थडी मेले में चिखली-मोशी-चऱ्होली हाउसिंग सोसायटी फेडरेशन की ओर से सोसायटीधारकों को उनकी विविध समस्याओं और उसके समाधान के बारे में जानकारी मिले इसके लिए अलग स्टॉल शुरू किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए फेडरेशन के सचिव संजीवन सांगले ने बताया कि, शहर में करीबन तीन हजार हाउसिंग सोसायटी है। चिखली-मोशी-चऱ्होली परिसरातील सोसायटीधारकों को उनके हक का मंच उपलब्ध कराने के लिहाज से हाउसिंग सोसायटी फेडरेशन की स्थापना की गई है। बिल्डरों या स्थानीय निकायों से सोसायटीधारकों की की जाने वाली प्रताड़ना को रोकने और सोसायटीधारकों को मदद करने के उद्देश्य से यह फेडरेशन काम कर रहा है। सोसाइटी धारकों को सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में फेडरेशन मदद कर रहा है। इंद्रायणी थड़ी मेले में सोसायटी धारकों को फ्लैट खरीदते वक्त धोखाधड़ी से बचने से लेकर कन्वेंशन डीड तक सारी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही सोसाइटी धारकों उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने की कोशिश की जाएगी।