तो हम  सरकार से बाहर हो जाएंगे : अशोक चव्हाण की चेतावनी 

नांदेड़, 27 जनवरी : महाराष्ट्र की तीन पार्टी व तीन विचारों की सरकार चलेगी कैसे ? इस तरह का सवाल करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तीन  पार्टी के सरका का विरोध किया था. लेकिन हमने सोनिया गांधी को मनाया। इस तरह का बड़ा खुलासा सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चव्हाण ने नांदेड़ में किया।  नांदेड़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक  कार्यकर्म में वह बोल रहे थे.

महाराष्ट्र के मुस्लिम भाइयो के आग्रह पर कांग्रेस दवारा  शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होने का निर्णय लिए  जाने का बयान दिए जाने पर राज्य की  भाजपा ने निशाना साधा था. इस पर अशोक चव्हाण को सफाई देनी पड़ी थी. एक बार फिर से तीन दलों की सरकार बनाने को लेकर उनके खुलासे किये  जाने से महाविकास आघाडी सरकार की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है. सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस और राष्ट्रवादी नेताओ दवारा विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. नांदेड़ में बोलते हुए अशोक चव्हाण सरकार बनाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सोनिया गांधी का सरकार बनाने का विरोध था लेकिन  हमने उन्हें मनाया। संविधान के बाहर काम नहीं करने का हमने शिवसेना से लिखवाकर लिया है. सेना ने अगर लक्ष्य से बाहर काम किया तो हम सरकार से बाहर आ जाएंगे। इस तरह की चेतावनी चव्हाण ने दी है.

राजनीति हो या फिल्म, नाटक का क्षेत्र हो तीनो समान है. हम तीनो दल साथ आएंगे ऐसा सोचा नहीं था. लेकिन हम  एक साथ आये. आज मल्टीस्टार का जमाना है. तीन हीरो चाहिए। तीन विचारो की सरकार चलेगी कैसे इस सवाल पर हम कहते है कि सविधान के आधार पर ये सरकार चलनी चाहिए। यही हमारा रुख है. अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार से बाहर होने का कड़ा सन्देश सोनिया गांधी  ने दिया है. इस बात  की जानकारी उद्धव ठाकरे को दी गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह संविधान से बाहर नहीं जाएंगे।  इसलिए हमारी सरकार ठीक से चल रही है.