…… तो हम निर्णय लेने  के  लिए आजाद है : अशोक चौहान 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस पार्टी नीचे नहीं  चली जाये इसलिए  कांग्रेस के सीनियर  मंत्रिमंडल में हो. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का पालन होना चाहिए।  जब हमें लगेगा हम हम इससे बाहर जा रहे है हम निर्णय लेने के लिए आज़ाद है. इस तरह  की चेतावनी कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने  शिवसेना को दी है.
राज्य में कई दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद राज्य में शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी  बनी है. लेकिन तीनों दलों कि सत्ता  वितरण का पेंच अब तक नहीं सुलझा है।  मंत्री पद निश्चित करने को लेकर कांग्रेस  में पेंच फंसा है. अशोक चौहान और पृथ्वीराज चव्हाण में किसे मंत्री पद दिया जाये।
इस संबंध में अशोक चौहान ने  कहा कि पार्टी में कई नेता है. जो अच्छा काम करेंगे वे निर्णय लेंगे। हम उनके पीछे न चले ऐसा न हो. ऐसा हमारा मत है. निर्णय प्रक्रिया में हमारी आवाज महत्वपूर्ण है. विभाग वितरण का निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है. तीनो पार्टियों  को  लगता है कि एक विभाग उनके पास हो. इस पर  चर्चा हो रही है. अशोक चौहान या पृथ्वीराज चव्हाण को मंत्री पद मिलता है या नहीं ये मुद्दा नहीं।