तो इसलिए शरद पवार ने बुलायी राष्ट्रवादी के प्रमुख नेताओ व मंत्रियो की बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रवादी के प्रमुख मंत्रियों और नेताओं की बैठक बुलाई है। दो सत्र में ये बैठक होने वाली है। महाआघाडी सरकार में विवादग्रस्त मामले और सरकार की धूमिल होती प्रतिमा की पृष्ठभूमि पर यह बैठक बुलाई गई है।

कई मामलो पर महाविकास आघाडी सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ रहा है। इसमे पूजा चव्हाण आत्महत्या मामला हो या पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का मामला इन सभी मुद्दो पर सरकार बैकफुट पर जा रही है। इसलिए राज्य की राजकीय परिस्थिती का ब्योरा लेने कए लिए शरद पवार ने राष्ट्रवादी मंत्रियो की बैठक बुलायी है। सुबह और दोपहर दो सत्र में होने वाले इस बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा होगी। सचिन वाझे, संजय राठोड़, धनंजय मुंडे, बजट सत्र में सेना और राष्ट्रवादी में हुइ रस्साकशी का खेल आदि इन सभी बातो पर शरद पवार इस बैठक में चर्चा करेंगे।

रेणु शर्मा नाम की युवती ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद खलबली मच गई थी। लेकिन फिर युवती ने एफआईआर वापस ले लिया और मुंडे को राहत मिली।

मुंडे प्रकरण ताजा ही था कि उसके बाद पूजा चव्हाण ने आत्महत्या कर ली। इसमे शिवसेना नेता और पूर्व वनमंत्री संजय राठोड़ का नाम आ गया। उनके 12 ऑडियो क्लिप वायरल होने कए बाद उन्हे पद से इस्तीफा देना पड़ा।

देवेंद्र फ़ड़णवीस ने बजट सत्र में मुंबई में मिले विस्फोटक से भरे कार और मनसुख हिरेन मामले पर कई चौंकानेवाले खुलासे किए। कानून और सुरक्षा की दृष्टि से सरकार को घेरने की कोशिश की। इसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अन्वय नाइक मामले में स्टेटमेंट दिया था। फ़डणवीस ने अनिल देश्मुख के विरोध में विशेष उल्लंघन लेकर आए।

विस्फोटक से भरी कार मामले में सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए द्वारा किए गय इस गिरफ्तारी की वजह से सरकार कठघरे में खड़ी हो गई है। इसलिए शरद पवार ने राष्ट्रवादी नेताओ की बैठक बुलायी है।