….तो इस वजह से महावितरण पीएमपी को देगी अतिरिक्त बिजली

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पीएमपीएमएल के काफिले में जल्द नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त बिजली सप्लाई की जरूरत होगी। इसलिए पीएमपी व महावितरण प्रशासन ने हाल ही में एक बैठक हुई। इस बैठक में पीएमपी की जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बिजली सप्लाई देने का आश्वासन महावितरण की ओर से दिया गया है। इस बैठक में पीएमपी की सीएमडी नयना गुंडे, इंजीनियर सुनील बुरसे, इलेक्ट्रिक इंजीनियर प्रशांत कोलेकर, महावितरण के सुनील पावडे व सचिन तालेवार आदि उपस्थित थे।

पीएमपी के काफिले में फिलहाल 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं। जल्द ही और बसें दाखिल होंगी। इसके लिए शहर के भेकराईनगर व निगड़ी डिपो में चार्जिंग पॉइंट बनाए गए है। लेकिन बसों की संख्या बढ़ने के बाद कुछ अन्य डिपों में भी चार्जिंग पॉइंट बनाने पड़ेंगे। जिसके लिए अतिरिक्त बिजली सप्लाई की जरूरत होगी। करीब 22 किलोवैट के ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी।

पीएमपी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बैठक में जरूरी बिजली सप्लाई व इस संबंधी प्रक्रिया, सस्ते में बिजली उपलब्ध कराने की योजना जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस वक्त महावितरण प्रशासन ने पीएमपी को उचित मदद करने का आश्वासन दिया।