……तो इस वजह से एचपीसीएल ने मनपा से मांगा 25 लाख!

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  जाधववाड़ी के पास विकसित किए जाने वाले 24 मीटर की सड़क के डेवलपमेंट प्लान के तहत यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी (एचपीसीएल) के गैस पाइस पाइन को क्रॉस करते हुए जा रही है।इस गैस पाइप लाइन को क्रॉस करने के लिए मनपा को एचपीसीएल को 25 लाख रुपए देने होंगे।

24 मीटर के सड़क का डेवलपमेंट प्लान है
मोशी के जाधववाड़ी के पास मनपा की विकास योजना के तहत 24 मीटर के सड़क का डेवलपमेंट प्लान है।इस सड़क की कुल लंबाई 2 हजार 360 मीटर है।यह सड़क हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के गैस पाइप लाइन को क्रॉस करती हुई जा रही है।यह गैस पाइप लाइन सड़क की टॉप लेवल से 1.4 मीटर जमीन के अंदर है।इस जगह पर रोड प्रोफा प्रोफाइल के कारण वर्टिकल क्लीयरेंस की सीमा आ रही है।इसलिए स्लैक कल्वर्ट तैयार नहीं किया जा रहा।ऐसे में इस पाइप के क्रॉसिंग की जरूरत है।इस क्रॉसिंग के लिए एचपीसीएल ने 16 अप्रैल 2019 को पत्र के जरिये मनपा से 25 लाख रुपए की मांग की गई।यह काम पैसे लेकर एचपीसीएल खुद करेगी।इस काम पर कुल 25 लाख रुपए का खर्च होगा।इसके लिए एचपीसीएल कंपनी ने मनपा से डिमांड ड्राफ्ट की मांग की है।इस सड़क पर एचपीसीएल द्वारा काम किए बिना पूरी सड़क इस्तेमाल नहीं की जा सकती है।इसके लिए कंपनी द्वारा की गई मांग के अनुसार मनपा यह रकम जमा करेगी।यह जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने दी।