सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ

एडिलेड, 30 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने पाकिस्तान के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।

स्मिथ ने 126 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए। स्मिथ ने इस क्रम में 131 पारियों में इतने रन बनाने वाले इंग्लैंड के वॉली हेमंड को पीछे छोड़ा।

भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में 7000 रन बनाए थे। इस क्रम में भारत के सचिन तेंदुलकर 136 चौथे स्थान पर हैं। गैरी सोबर्स कुमार संगकारा और विराट कोहली 138 पारियों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

स्मिथ अपने देश के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए 7000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।

रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है।