Smart City Project | स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का खर्च 229 करोड़ से बढ़ा

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। केंद्र व राज्य सरकार (State Government) की मदद से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर में 1149 करोड़ रुपए खर्च की अलग-अलग परियोजनाएं शहर में चलाई जा रही हैं। हालांकि जीएसटी (GST) और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) जैसी नई परियोजनाओं की वजह से यह खर्च 1378 करोड़ 33 लाख पर पहुंच गया है। इसके चलते हालिया संपन्न हुई सर्वसाधारण सभा में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं (Smart City Project) के लिए 229 करोड़ का अतिरिक्त खर्च मंजूर किया गया। हालांकि बंद कमरे में 10 मिनट में पूरी की सर्वसाधारण सभा में किये गए इस फैसले पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है।
विपक्षी दलों के सदस्यों का आरोप है कि, पिंपरी चिंचवड़ मनपा(Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के आम चुनाव में छह महीने का समय बचा है। सत्ताधारी भाजपा (BJP) ने चुनाव के लिए फंडिंग करने की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। इसकी झलक हाल में हुए जनरल बॉडी मीटिंग में देखने को मिली। भाजपा ने बंद दरवाजे के पीछे सर्वसाधारण सभा जो मात्र 10 मिनट तक चली, में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के लिए 229 करोड़ का अतिरिक्त खर्च मंजूर किया है। इस अतिरिक्त खर्च के लिए केंद्र सरकार से कोई फंड नहीं मिलेगा, इसलिए यह आर्थिक बोझ मनपा पर ही पड़ेगा। विपक्ष ने सवाल किया है कि भाजपा इलेक्शन फंडिंग (election funding) के लिए मनपा पर आर्थिक बोझ कैसे डाल सकती है ?
एक तरफ स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए अब तक केवल सरकार से 587 करोड़ का ही फंड प्राप्त हुआ है, लेकिन अब इस अतिरिक्त खर्च के लिए केंद्र सरकार (Central Government) से किसी भी तरह से फंड उपलब्ध नहीं होने की बात स्पष्ट कर दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1149 करोड़ रुपए के खर्च को मनपा की सर्वसाधारण सभा में 27 सितंबर 2018 को मंजूरी दी गई थी। मगर जीएसटी और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) जैसी नई परियोजनाओं के कारण 1378 करोड़ 33 लाख पर पहुंच गया है। इसका परिणाम यह हुआ कि स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) के लिए सरकार के अनुदान के अलावा 229 करोड़ का अतिरिक्त खर्च हो रहा है जो मनपा को खुद वहन करना होगा।

 

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में फिलहाल ऑप्टिकल फाइबर केबल, वीएमडी, सिटी वाईफाई सुविधा, स्मार्ट किऑक्स, एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिटी सर्विलांस, स्मार्ट पार्किंग, कमांड और कंट्रोल सेंटर, स्मार्ट वॉटर, स्मार्ट सीवरेज, आईसीटी एनबेल एसडब्ल्यूएम, स्मार्ट सिटी मोबाइल ऐप, स्ट्रीट स्केप-अंडरग्राउंड यूटिटिटीज, टू पार्क्स एंड स्मार्ट टॉयलेट्स इन एबीडी, म्युनिसिपल ई- क्लासरूम, जीआईएस एनबेल ई आरपी-म्युनिसिपल सर्विस लेवल बेंच मार्किंग, यूनिक स्मार्ट एडरेसिंग एंड ऑनलाइन एस्टेब्लिशमेंट लाइसेनिंग परियोजना पर कुल 1378 करोड़ 33 लाख रुपए खर्च किये जा रहे हैं।

इन सभी परियोजनाओं को नियामक मंडल की मंजूरी से शुरू किया गया है। इन परियोजनाओं से मनपा को भविष्य में एक तय आमदनी भी मिलेगी। यह दावा करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 229 करोड़ के अतिरिक्त खर्च को सत्ताधारी भाजपा ने मंजूरी दी है।

 

 

 

IPS Transfer | पुणे-पिंपरी के अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डॉ. संजय शिंदे, रामनाथ पोकळे का ट्रांसफर ; IPS सुधीर हिरेमठ को प्रमोशन जबकि पुणे में इस अधिकारी की नियुक्ति

IPS Transfer Maharashtra Police | 8 अधिकारियों के प्रमोशन के साथ राज्य के 37 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर; मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, नाशिक, सोलापुर, नवी मुंबई, पिंपरी आयुक्तालय के अधिकारी शामिल