एसकेएफ इंडिया ने लॉन्च किया ई-शॉप लॉन्च 

पुणे। एसकेएफ इंडिया ने ई-शॉप eshop.skf.co.in का लॉन्च किया। यह ऑनलाईन स्टोर रिटेल एवं औद्योगिक खरीददारों को ऑटोमोटिव और औद्योगिक व्यवसाय के उत्पाद प्रस्तुत करेगा। यह लॉन्च बाजार के विभिन्न सेगमेंट्स में ग्राहकों तक पहुंच का विस्तार करने की एसकेएफ की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह देश के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देते हुए निरंतर अतुलनीय ग्राहक अनुभव प्रदान कर रहा है।
इस 24/7 सेल्फ-सर्विस ऑनलाईन स्टोर का उद्देश्य औद्योगिक व ऑटोमोटिव सेगमेंट्स में बियरिंग्स एवं बियरिंग यूनिट्स, हाउसिंग एवं एक्सेसरीज़, ग्रीज़ एवं अन्य मेंटेनेंस उत्पादों के लिए एसकेएफ के ओरिज़नल व भरोसेमंद उत्पाद सीधे व आसानी से उपलब्ध कराना है। उत्पादों और समाधानों की इस विस्तृत श्रृंखला का लाभ सभी प्रोसेस उद्योग, एमएसएमई, व्यापारी, रिटेलर्स, ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट रिटेलर्स, मैकेनिक्स एवं फ्लीट मालिकों को मिलेगा ई-शॉप द्वारा एसकेएफ वक्त के साथ ग्राहकों के बदलते रुझान के प्रति ज्यादा जागरुक बन सकेगा, जिससे सर्वाधिक ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने की एसकेएफ की प्रतिबद्धता पूरी करने में मदद मिलेगी।
एसकेएफ इंडिया के एमडी मनीष भटनागर ने कहा, हम ग्राहकों के चहेते साझेदार बनना चाहते हैं और ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण करने के लिए समर्पित हैं, जो हमारे ग्राहकों और पार्टनर्स के लिए डिजिटल परिवर्तन के सफर में सहयोग करे। ई-शॉप द्वारा हम ग्राहकों के खरीद करने के बदलते रूझान के अनुरूप ढल रहे हैं और मौजूदा सेगमेंट्स में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए नए बाजारों में विस्तार करने की अपनी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। विस्तृत उत्पादों एवं समाधानों के साथ यह प्लेटफॉर्म हमारे मौजूदा और नए ग्राहकों को भरोसेमंद और सुगम ऑनलाईन अनुभव प्रदान करेगा।
नए ऑनलाईन स्टोर के आकर्षण के बारे में उन्होंने बताया कि, यह साईट ऑटोमोटिव एवं औद्योगिक सेगमेंट्स में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी।

प्रोडक्ट सर्च बार में जाकर यूज़र्स पुर्जे का नंबर, उत्पाद की श्रेणी आदि डालकर अपनी रुचि के उत्पाद तेजी से और सही-सही तलाश सकेंगे। हर उत्पाद का विवरण पृष्ठ उसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा, ताकि आप आसानी से ऑर्डर दे सकें। ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूल्यों के साथ आकर्षक योजनाएं भी मिलेंगी। पर्सनल सेल्स असिस्टैंट ग्राहकों की शंकाओं का समाधान रियल टाईम में करेगा। आसान विनिमयों के लिए ई-शॉप पर भुगतान की विधि एवं सेल्फ सर्विस अकाउंट मैनेजमेंट सुरक्षित है।