घर बैठे जान सकते हैं कि बैंक अकाउंट में गैस सब्सिडी आई की नहीं

– बशर्ते मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी

समाचार ऑनलाइन –  गैस सिलेंडर की सब्सिडी खाते में आ रही है या नहीं? कब आई? नही आई? आदि जानकारियां अब आप घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. इतना ही नहीं अगर की सब्सिडी मिलने में देरी हो रही है या अकाउंट में सब्सिडी आ नहीं रही है ? तो इसकी कम्प्लेंन भी आप घर बैठे कर सकेंगे. बशर्ते आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड हो. ये उन लोगों के लिए बेहद ही राहत भरा कदम है, जिन्हें व्यस्तता के चलते बैंक का चक्कर लगाने का समय नहीं मिल पता.

इस बदलाब के मुताबिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ एक क्लिक की मदद से अपनी एलपीजी गैस की कॉपी के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए एलपीजी आईडी की जरूरत होगी, जो कि हर गैस सिलेंडर धारक को दी जाती है. ये आईडी मोबाइल नंबर और गैस एजेंसी से रजिस्टर्ड होती है. इस आईडी की मदद से लॉग इन करके के गैस कनेक्शन से संबंधित सारी जानकारी अपने सामने पा सकते है. इसके लिए आपको गैस एजेंसी की आईडी पर जाकर आपको एलपीजी कनेक्शन रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन करना होगा.