सिंहगढ़ और प्रगति एक्सप्रेस का परिचालन 8 दिन बंद

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – तकनीकी मरम्मत और अन्य कामों के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक पुणे-मुंबई रेलवे मार्ग पर यातायात बंद रहेगा. इस दौरान पुणे से मुंबई आने वाली सिंहगढ़ और प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आठ दिन तक बंद करने का फैसला किया गया है. फिलहाल इन दोनों ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में प्रत्येक दिन होता है. इसके अलावा बाकी ट्रेनों को सिर्फ पुणे तक चलाया जाएगा या पुणे से आगे अपने गंतव्य स्थान तक निकलेंगी.

लोनावाला से कर्जत तक मरम्मत का काम जारी
लोनावाला से कर्जत तक मरम्मत का काम जारी है. इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, ऐसे में एहतियात के तौर पर इस रूट पर यातायात को बंद रखा गया है. इस ब्लॉक के दौरान कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए जाएंगे. मुंबई से चलने वाली कोयना, सह्याद्री और महालक्ष्मी एक्सप्रेस पुणे से चलाई जाएंगी. इन आठ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे प्रशासन ने अन्य रूट से यात्रा करने की अपील की है. पुणे-भुसावल ट्रेन मनमाड मार्ग से चलेगी. नांदेड से पनवेल जाने वाली ट्रेन सिर्फ पुणे तक चलेगी. पुणे पनवेल पुणे शटल ट्रेन बंद रहेगी.