Sindhutai Sapkal | दिवंगत पद्मश्री सिंधुताई सपकाल की संस्था के नाम पर नागरिकों से ऑनलाइन ठगी, राज्यभर में नागरिकों से ठगी होने की आशंका

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Sindhutai Sapkal | अनाथों की मां के रुप में पहचानी जाने वाली दिवंगत सिंधूताई सपकाल ने बच्चों के लिए कई संस्थाएं शुरू की है. सिंधूताई ने अनाथ आश्रम की कई लड़कियों की शादी भी कराई है. इसका फायदा उठाते हुए कुछ ठगों ने सिंधूताई सपकाल की संस्था के नाम पर गोरखधंधा शुरू किया है. इन ठगों ने झांसा दिया कि उनके पास शादी के लिए लड़कियां है. इस तरह की बात कहकर कई लोगों से ऑनलाइन पैसे लेकर ठगी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इन ठगों का जाल देशभर में फैले होने की आशंका है. कई नागरिकों के साथ ठगी किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस मामले में सिंधूताई सपकाल की संस्था की तरफ से नागरिकों से अपील की गई है. (Sindhutai Sapkal)

 

सिंधूताई सपकाल की संस्था की अनाथ लड़कियों की शादी कराने के नाम पर ऑनलाइन पैसे वसूले जा रहे है. राज्यभर में मुंबई, पुणे, मध्य प्रदेश के इंदौर में इस तरह से ठगी कर पैसे वसूलने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में माई पद्मश्री सिंधूताई सपकाल संस्था की तरफ से नागरिकों से ठगी का शिकार नहीं होने की अपील विनय सिंधूताई सपकाल ने की है. साथ ही इस तरह की ठगी का शिकार हुए नागरिकों से संबंधित पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है.

 

माई पद्मश्री सिंधूताई सपकाल संस्था की तरफ से बोल रहा हूं, यह कहकर नागरिकों से कहा जाता था कि उनके पास शादी के लिए लड़कियां है और फिर पैसे लिए जाते है.

इस मामले में संस्था ने पुलिस से शिकायत की है. नागरिकों से ऐसे ठगों का शिकार नहीं होने के लिए कहा गया है. साथ ही लड़कियों की शादी के लिए संस्था की तरफ से पैसे नहीं लिए जाते है और न ही बॉड पेपर पर सिग्नेचर लिए जाते है. (Sindhutai Sapkal)

 

इसके अलावा फिलहाल संस्था में विवाह योग्य लड़कियां नहीं है.
किसी भी तरह की ठगी होने पर नागरिकों से पास के पुलिस स्टेशन में
शिकायत दर्ज कराने की अपील विनय सपकाल ने की है.

 

इस बीच आरोपियों ने एक व्यक्ति से सिंधूताई सपकाल संस्था के नाम पर 11 हजार रुपए का चूना लगाया.
यह जानकारी विनय सपकाल ने दी. इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
संस्था के नाम पर अनाज भी मांगे जाने की जानकारी सामने आई है.

 

विनय सपकाल ने बताया कि माई सिंधूताई सपकाल संस्था के
नाम पर लड़कियों की शादी को लेकर गलत बातें की जा रही है.
इसके लिए नागरिकों से ऑनलाइन पैसे वसूले जा रहे है.
प्रमुख रुप से पुणे शहर के हडपसर, कोथरुड, जलगांव, संभाजीनगर से ठगी के मामले सामने आए है.
साथ ही मुंबई में भी पैसे और अनाज जमा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

 

Web Title :- Sindhutai Sapkal | Online fraud of citizens in the name of late Padmashri Sindhutai Sapkal’s organization, suspicion of cheating citizens across the state

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉडीकॉन ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बढ़ते तापमान को सेट किया

Urvashi Rautela | बार्बी डॉल बनीं उर्वशी रौतेला, 60 लाख के रेड ऑउटफिट में दिखा हॉट अवतार

Anubhav Sinha | निर्देशक अनुभव सिन्हा ने डॉ. सागर को लेके कही ये बड़ी बात