‘सिंधी प्रीमियर लीग सीजन २’ शुरु होगा २ दिसंबर से

पुणे : समाचार ऑनलाइन – देश भर में बिखरे सिंधी समाज को एक साथ आकर, तंदुरुस्तीका महत्व बताये, और मोबाईल-इंटरनेट के आधिन ना जाकर मैदान पर खेल खेलने को प्राथमिकता दे, इसलिये आयोजन कि जानेवाली ‘सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता’ इस साल २ दिसंबर से १८ दिसंबर २०१९ तक पिंपरी मे होने वाली है. पिंपरी के एमसीसी, मृणाल क्रिकेट ग्राउंडपर यह प्रतियोगिता होगी और इस क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सिंधी प्रीमियर लीग के फेसबुक पेज से किया जाएगा. प्रतियोगिता मे मिलनेवाला निधी सामाज के उपयोग के लिए और रचनात्मक काम के लिए दिया जायेगा ऐसी जाणकारी कन्वल खियानी, हितेश दादलानी इन्होने प्रेस कॉन्फरन्स मे दी. इस समय कमल जेठानी, अंकुश मुलचंदानी, नरेश नशा, करण अस्वाणी, अवि तेजवानी, अवि इसरानी, रवी दर्यानी आदी उपस्थित थे’.

हितेश दादलानी ने कहा, “पिंपरी चिंचवड मे विभिन्न क्षेत्रो के युवा व्यवसायीको ने इस क्रिकेट लीग का आयोजन किया है. सिंधी प्रीमियर लीग सीजन २ का उद्धाटन २ डिसेंबर को होनेवाला है. पूर्व रणजी क्रिकेटपटू कैलास घटानी, उद्योजक राजेश उत्तमचंदानी और रोहीत गेरा को इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में निमंत्रित किया गया है. इसमें खिलाड़ी, टीम के मालिक और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. इस लीग के माध्यम से, युवाओं को इंटरनेट के चुंगलं से बाहर निकालने, लोगों से मिलने और एक साथ खेलने के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता देश के सभी सिंधी समुदाय तक पहुंचने के लिए है. एक दिन दुनियाभर के सारे सिंधी समुदाय को अपने अपने शहर मे इस तरह कि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय, यह इसके पिछे का उद्देश है. ‘सिंधी केवल व्यापार के लिए हैं हम इस धारणा को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.
कन्वल खियानी ने कहा, ” पिछले साल भी इस प्रतियोगिता को बड़ी संख्या में खिलाडियो का प्रतिसाद मिला था. फेसबुक पर ५१ हजार लोगो ने प्रतियोगिता देखी थी. इस वजह से इस साल प्रतियोगिता को व्यापक स्वरुप मिला है. पुणे और आसपास के क्षेत्र से बड़े पैमाने में खिलाड़ियों और प्रेक्षकों का उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतियोगिता की रचना आईपीएल की धर्ती पर की गयी है. प्रतियोगिता के उद्घाटन समय पर खिलाड़ियों के लिए अपने सात साल आयु तक के बच्चों को साथ लाना अनिवार्य किया गया है. ताकि पूरा परिवार इस प्रतियोगिता का आनंद ले सके. इसप्रकार प्रतियोगिता को क्रीड़ा महोत्सव का स्वरुप मिलने वाला है. हमारी संस्कृति को उजागर करना और उसका प्रसार करना का उद्देश इसके जरिए हो पाएगा. इस प्रतियोगिता से मिलने वाले निधि को वंचित छात्रो की शिक्षा और विकास के लिए काम कर रही सामाजिक संस्थाओं को दिया जायेगा. तीन सामाजिक संस्थाओं को प्रति ५१ हजार रुपयों की राशि दी जाएगी.
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम का नाम सिंधी समुदाय और संस्कृति से संबंधित है. इसमे मस्त कलंदर (गीता बिल्डर्स, मयूर तिलवानी), सुलतान ऑफ सिंध(आशुतोष चंदीरमणि, चंदीरमणि असोसिएट्स), मोहेंजोदरो वॉरियर्स (मिलेनियम सेमीकंडक्टर, हरीश अभिचंदानी), सिंधफूल रेंजर्स (अनूप झमटानी, झमटानी ग्रुप), एसएसडी फाल्कन (विकी सुखवानी, सुखवानी लाइफस्पेस), इंडस डायनामॉस (सुमित बोदानी, शगुन टेक्सटाईल), दादा वासवानीज ब्रिगेड (अनिल अस्वाणी, अस्वाणी प्रमोटर अँड बिल्डर), झुलेलाल सुपरकिंग्ज (पियुष जेठानी, जेठानी ग्रुप), हेमू कलानी ग्लॅडिएटर्स (बिपिन डाखनेजा, ट्रिओ ग्रुप), गुरुनानक नाइट्स (प्रकाश रामनानी, पीव्हीआर टाईल्स वर्ल्ड), संत कंवरम रॉयल्स (राहुल लाडकानी, व्हीआरए रोहित सेल्स), आर्यन युनायटेड (राजीव मोटवानी, रोहित इन्फ्रा) ये टीमों के नाम हैं. प्रतियोगिता मे १२ टिम है और १५१ खिलाडीयो ने पंजीकरण किया है. टिम खरीदे वाले मालिकोंसे २५ लाख आभासी (व्हर्च्युअल) चलनद्वारा १५१ खिलाडीयों कि निकामी कि गयी.
सुखवानी लाईफ स्पेसेस , बालाजी होम्स (चंडीरामणी असोसिएट्स), नुरिया होमेटेल हॉस्पिटॅलिटी (सागर व निखिल सुखवानी), रवि बजाज और रोहित तेजवानी, झिरो ग्रॅव्हिटी बार अँड किचन (ऋषी तेजवानी), उत्तम केटरर्स (नवजीत कोचर), बॉम्बे सॅन्डविच (मनीष मनसुखानी), विशाल प्रॉपर्टीज (विशाल तेजवानी) अँड सुखवानी बिल्डर्स (सुरेश सुखवानी), ट्रिनिटी ग्रीन्स (हितेश जेठानी, सागर मुलचंदानी), राजनीता इव्हेंट्स (निखिल अहुजा), क्लासिक कलेक्शन (नीरज चावला) का इस प्रतियोगिता में सहयोग मिला है.