सादगी पसंद पाक पीएम इमरान खान पीएम हाउस से घर हेलीकॉप्टर से जाते हैं

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
वीवीआईपी कल्चर खत्म करने और फिजूलखर्ची रोकने का दावा करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, इमरान खान पीएम हाउस से अपने घर जाने के लिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की वजह से विवादों में आ गए हैं।

[amazon_link asins=’B077L4X3PN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’84a64756-ad18-11e8-bf28-291e31a156a0′]

आपको बता दें कि सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक बयान में कहा कि इमरान खान पीएम हाउस से अपने बानी गाला वाले घर जाने के लिये हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सिर्फ 55 पाकिस्तानी रूपये का प्रति किलोमीटर खर्च आता है जो कार से सड़क पर जाने के खर्च से काफी कम है। उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इमरान के हवाई सफर का मजाक बन रहा है। उनके कम खर्च के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। हांलाकि, इमरान सरकार की ओर से दलील दी जा रही है कि हेलीकॉप्टर से पीएम का आना जाना सुरक्षा के लिहाज से ठीक है। लोगों को भी पीएम के आने जाने से होने वाली दिक्कत से दो चार होना नहीं पड़ रहा है और सड़क पर पीएम के काफिले में चलने वाली कारों का खर्च भी बच रहा है।
वहीं जानकारों का कहना है कि इमरान के पीएम हाउस से बानी गाला पहुंचने के तीन रास्ते है। सबसे जल्दी वाला रास्ता 13.8 किमी का है जो जिन्ना रोड से जाता है। इससे 26 मिनट में पहुंचा जा सकता है। दूसरा थर्ड एवेन्यू वाला रास्ता 16.4 किमी का है। इससे 36 मिनट में पहुंचा जा सकता है। मुरी रोड वाला रास्ता 17.5 किमी का है। इससे 30 मिनट में पहुंचा जा सकता है। हेलिकॉप्टर से यह दूरी 8 से 10 नॉटिकल मील है। इमरान खान आमतौर पर अगुस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू139 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे प्रति नॉटिकल माइल्स का खर्च पाकिस्तानी रुपये में 1600 रुपये आता है। वहीं सड़क से आने जाने यह खर्च  350 से 750 आएगा।