पुणे में सिंपल पेट्रोल 100 रुपए के पार !

पुणे, 31 मई : मई महीने के आखिरी दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है।  इसलिए पिछले कुछ वर्षो के इतिहास में पेट्रोल व डीजल की कीमत में महीने भर में इसे सबसे बड़ी वृद्धि माना जा रहा है। 4 मई से शुरू हुई कीमत वृद्धि महीने भर में पेट्रोल प्रति लीटर 3. 70 रुपए और डीजल में लीटर 4. 60 रुपए महंगा हुआ है।

पेट्रोल की दर में आज प्रति लीटर 28 पैसे की वृद्धि की गई है।  अब पुणे शहर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100. 15 पैसे हो गई है।  डीजल की कीमत में 27 पैसे की वृद्धि की गई है।  अब पुणे में डीजल प्रति लीटर 90. 71 रुपए महंगा हो गया है।

हर बार पेट्रोल की कीमत की तुलना में डीजल की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी की जाती है।  आज पहली बार पर डीजल की तुलना में पेट्रोल की कीमत ज्यादा बढ़ाई गई है।  वक पॉवर पेट्रोल प्रति लीटर 28 पैसे महंगा हो गया है।  इस तरह से पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103. 83 रुपए हो गई है।