ढाई किलोमीटर तक बाढ़ को तैरकर उंसने हाशिल किया रजत पदक 

 

बेलगांव : समाचार ऑनलाईन –  बाढ़ के पानी में करीब ढाई किलोमीटर तक तैरकर नेशनल स्विमंग कॉम्पिटिशन में रजत पदक जीत लिया है।  बेलगांव जिले के मन्नूर में निशांत मनोहर कदम ने यह करिश्मा किया है। निशांत यहां ज्योति कॉलेज के बारहबी में पढता है। नेशनल स्विमिंग टूर्नामेंट में उसने कर्नाटक राज्य टीम में चुना गया था। यह टूर्नामेंट सात अगस्त को बेंगलुरु में हुआ ।   लेकिन इस दौरान हुई बारिश से मार्कडेय नदी में भारी बाढ़ आ गई।

इस बाढ़ में मन्नूर के बेलगांव के साथ अन्य शहरों से संपर्क टूट जाने से इस स्पर्धा में कैसे पहुंचे यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया था ।   लेकिन निशांत ने तय किया कि वह इस स्पर्धा में शामिल होकर ही रहेगा।  उसके इस जिद को उसके पिता का साथ मिला।
पिता पुत्र ने तैरकर रास्ता तय किया  
किसान मनोहर कदम ने निशांत का सब समान प्लास्टिक के बैग में डाला बाढ़ के पानी में उतरने का निर्णय लिया। पिता और बेटे ने करीब ढाई किलोमीटर तक पानी में तैर कर बेलगांव पहुंचे। बाप बेटे ने यह दुरी 45 मिनट में तय की ।
रजत पदक जीता 
बेलगांव से रेलवे से निशांत बेंगलुरु पहुंचा। इस स्पर्धा में वह शामिल हुआ और रजत पदक जीता। निशांत अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कोच मुकुंद किल्लेकर के मार्गदर्शन में स्विमिंग सीख रहा है।