लश्कर के आतंकियों ने की थी शुजात बुखारी की हत्या

श्रीनगर: राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और इसके पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यह खुलासा है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (आईजीपी) ने चार आरोपियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि चारों लश्कर के लड़ाके हैं। आईजीपी ने कहा कि चार आरोपियों में से मास्टरमाइंड सज्जाद गुल श्रीनगर का है लेकिन इस वक्त पाकिस्तान में है। सज्जाद गुल इससे पहले नई दिल्ली और श्रीनगर में आतंकी गतिविधियों में पकड़ा गया था। 2017 में वह पाकिस्तान भाग गया और उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

जारी है तलाश
सज्जाद के अलावा अन्य आरोपियों में लश्कर आतंकी आजाद अहमद मलिक, मुजफ्फर अहमद और पुलिस कस्टडी से भागा नावेद जट्ट शामिल हैं। पुलिस इन चारों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि जुबैर नाम का एक अन्य संदिग्ध घटनास्थल के एक वीडियो में दिखा था और इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक पिस्टल बरामद हुई है, साथ ही उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

दिनदहाड़े बरसी थीं गोलियां
गौरतलब है कि 14 जून को श्रीनगर के लालचौक के पास स्थित प्रेस एन्क्लेव में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शुजात बुखारी और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद राज्य में सत्ता की प्रमुख पार्टी पीडीपी को प्रदेश के बिगड़ते हालात का जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है।