अंपायर पर भड़के शुभमन गिल, आउट देने पर दी ‘गाली’, अंपायर ने बदला अपना फैसला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है। लेकिन मैदान पर आये दिन गाली-गलौच, मैच फिक्सिंग आदि की खबरें आते रहती है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान विवादों में आ गए। दरअसल पंजाब के ओपनर शुभमन ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आउट हुए के बाद अंपायर के फैसले का विरोध जताया। वह मैदान पर डटे रहे और अंपायर को उनके फैसले पर अपशब्द भी कहे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फील्ड अंपायर ने पंजाब के ओपनर शुभमन को आउट करार दिया जिसके बाद उनको गुस्सा आ गया। गिल का मानना था कि वो आउट नहीं हैं और इसी वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया उनको अपशब्द कहे और मैदान छोड़ने से मना कर दिया। इस दौरान पहले मैच में अंपायरिंग करने उतरे पश्चिम पाठक मैच के अंपायर थे। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने बताया है कि शुभमन को आउट दिए जाने के बाद वह अंपायर पाठक के पास गए और उनको अपशब्द कहे।

मामला बिगड़ता देख मैच रेफरी को बीच बचाव के लिए आना पड़ा –
शुभमन के विरोध जताने के बाद अंपायर पाठक ने अपना फैसला बदलते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया। इस फैसले के बाद दिल्ली की टीम के खिलाड़ी भड़क गए और उन्होंने अंपायर के फैसले को बदलने पर सवाल खड़ा किया। मामला बिगड़ता देख मैच रेफरी को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। रेफरी के मामले में पड़ने के बाद मैच दोबारा शुरू किया जा सका।

visit : punesamachar.com