पार्थ को धूल चटाने वाले श्रीरंग बारणे के मुरीद हुए मोदी, किया सम्मानित

पिंपरी/नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पवार-परिवार को पहली बार चुनाव में हराने वाले मावल के सांसद श्रीरंग बारणे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में मावल लोकसभा सीट से अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को सांसद श्रीरंग बारणे ने शिकस्त दी थी। पवार-परिवार को वोटों के बड़े अंतर से पहली बार हराने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरंग बारणे को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। लोकसभा चुनाव में पूरे देश की नजर मावल लोकसभा सीट पर लगी हुई थी। कई राजनीतिक विश्लेषक और मीडिया के प्रतिनिधि अलग-अलग आकलन कर चुके थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस के दिग्गज नेता मावल लोकसभा क्षेत्र में पूरी बिसात बिछाकर बैठे थे। अजीत पवार खुद ही ऐसे चुनाव प्रचार कर रहे थे जैसे वे खुद चुनाव लड़ रहे हों। पूरा पवार-परिवार चुनाव प्रचार में सक्रिय था।

शरद पवार ने मावल लोकसभा क्षेत्र में तीन सभाएं की थीं
शरद पवार ने मावल लोकसभा क्षेत्र में तीन सभाएं की थीं। इस परिवार ने हर तरफ से पूरी ताकत झोंक दी थी। पुणे, बारामती और राज्य के कई जिलों के हजारों कार्यकर्ता प्रचार में शामिल हुए थे। इतना कुछ होने के बावजूद सांसद श्रीरंग बारणे ने शांत, संयमित रहकर चुनाव लड़ा। श्रीरंग बारणे ने अपने पैदल जनसंपर्क, पांच वर्षों में किये गये विकास कार्य व लोकसभा में लगातार सक्रियता के दम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को करीब सवा दो लाख वोटों से हरा दिया।

मोदी ने पवार परिवार को हराने की अपील की थी
बारणे की इस जीत से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में हुई सभा में मावल लोकसभा सीट का उल्लेख किया था। उन्होंने इस सभा में पवार-परिवार को हराने की अपील की थी। अब प्रधानमंत्री ने सांसद श्रीरंग बारणे को प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया