Shreemant Dagdusheth Ganpati | जय गणेश ! पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ के बाप्पा विराजमान होंगे मुख्य मंदिर में 

पुणे (Pune News), 3 सितंबर : लगातार दूसरे वर्ष कोरोना को देखते हुए समाजहित व भक्तों के स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रीमंत दगडूशेठ गणपति (Shreemant Dagdusheth Ganpati) मुख्य मंदिर में विराजमान होंगे।  ट्रस्ट के 129 के इतिहास में लगातार दूसरे वर्ष उत्सव की पारंपरिक जगह कोतवाल चावड़ी (Shreemant Dagdusheth Ganpati) में उत्सव की परंपरा टूटेगी।

 

मंदिर में उत्सव मनाने के साथ बाप्पा के ऑनलाइन दर्शन (online darshan) व सुविधा व ऑनलाइन कार्यक्रम (online program) पर जोर दिया जाएगा।  ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये घर बैठे गणेश भक्तों को दर्शन मिलेगा। यह जानकारी श्रीमती दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट (Shreemant Dagdusheth Halwai Public Ganpati Trust) के अध्यक्ष अशोक गोडसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

  ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी (Augmented Reality Technology) का इस्तेमाल इस बार के उत्सव की विशेषता रहेगी। केंद्र (Central Government) व राज्य सरकार (State Government) द्वारा की गई अपील के अनुसार अधिक से अधिक भक्त ऑनलाइन दर्शन करे , इसलिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।  इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से एक लिंक दिया जाएगा।  इस लिंक पर जाकर घर बैठे भक्त गणपति की आरती का वीडियो देख सकते है और प्रत्यक्ष आरती का आनंद उठा सकते है।

धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व दर्शन की सुविधा ऑनलाइन

 

शनिवार 11 सितंबर की सुबह 6 बजे श्री की महाआरती ऑनलाइन होगी।  जबकि 10 से 19 सितंबर के बीच हर दिन महागणेश याग, मंत्रजागर के साथ-साथ श्री की आरती का  ऑनलाइन अनुभव मिलेगा।  ट्रस्ट की वेबसाइट, ऐप, फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्विटर के जरिये www.dagdushethganpati.comhttps://bit.ly/Dagdusheth-Live,iOS‘:
Android:

Dagdusheth_Android_App लिंक पर उत्सव काल में 24 घंटे दर्शन की सुविधा होगी।  ट्रस्ट द्वारा अपील की गई है कि भक्त अधिक से अधिक ऑनलाइन दर्शन करे।

 

 

 

Pune | पुणे में तीसरी लहर की तैयारी शुरू! बाणेर में बनाया पांच मंजिला कोविड सेंटर

Pune | OMG! चार वर्षों में पुणे मनपा के नगरसेवकों ने 11 करोड़ 57 लाख के थैले बांटे