निशानेबाजी : मनु के बाद एलावेनिल, दिव्यांश ने भी जीते स्वर्ण

पुतियान (चीन) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वेलारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए। 20 वर्षीय एलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 250.8 स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। वहीं, अंजुम मोदगिल और चंदेला शुरुआत में ही बाहर हो गई।

इस साल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व कप में पांच में से चार स्वर्ण पदक अब तक भारत के हिस्से आ चुका है।

इससे पहले, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 17 वर्षीय मनु फाइनल राउंड में 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। इसके साथ ही मनु आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिना सिद्धू के बाद दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं हैं।

इस स्पर्धा के फाइनल राउंड में यशस्विनी सिंह देसवाल 158.8 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं।

पुरुष वर्ग में दिव्यांश ने 250.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिव्यांश पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

पुरुष वर्ग के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। लेकिन वे पोडियम हासिल करने से चूक गए और उन्हें क्रमश : पांचवें और छठे स्थान से संतोष करना पड़ा।

visit : punesamachar.com