Women’s Day पर फ्री में जूते…Adidas के नाम मैसेज वायरल, जानें पूरा सच  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आजकल सोशल मीडिया का धमाल है। हर जानकारी इस पर आसानी से मिल जाती है। सुगमता को देखते हुए जहां लोग इसके कद्रदान है, वहीं शातिर गिरोहों की भी जनर है। हर मौके को खास बताकर वे लोक-लुभावन झांसे देते हैं और लोगों को फांसते हैं। ऐस ही मैसेज Women’s Day पर Adidas के नाम वायरल हुआ है। मैसेज में दावा किया  जा रहा है कि Women’s Day पर एडिडास (Adidas) फ्री में जूते दे रहा है।

मगर सावधान… अगर आपके  वॉट्सऐप पर भी कोई ऐसा मैसेज आया है, जिसमें एडिडास के जूते फ्री में देने का दावा किया जा रहा है तो इस झांसे में न फस जाएं, क्योंकि ये मैसेज फर्जी है। उदाहरण के तौर पर अगर इस वायरल मैसेज पर गौर करें तो इसकी वर्तनी में गलती है। एडिडास की स्पेलिंग में सिंगल ‘S’ होता है। वहीं इस फेक मैसेज में दो ‘SS’ देखा जा सकता है।  URL को देखें तो ये ‘vapp।buzz/adidass’ लिखा है, जिससे साफ हो जाता है कि ये ठगी करने के लिए कोई फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। और तो और,  ऑफर पेज पर एडिडास का नहीं, बल्कि वॉट्सऐप का लोगो मौजूद है, जिससे कंफर्म हो जाता है कि ये दावा फेक है।