SHOCKING: सिगरेट के धुएं का ‘छल्ला’ बनाने में महिलाओं ने पुरुषों को ‘पछाड़ा’, दुनियाभर में ‘सिगरेट’ पीने में महिलाएं पुरुषों से ‘आगे’, WHO का खुलासा

समाचार ऑनलाइन- सभी जानते हैं कि तंबाकू या इसके इस्तेमाल से बने कोई भी धुम्रपान वाले प्रोडक्ट जानलेवा होते हैं. सिगरेट, तंबाकू, गुटखा आदि का सेवन इंसान को कैंसर सहित कई जानलेवा बिमारियों की ओर धकेलता है. इसके बावजूद लोग इनका सेवन करते हैं. चलों यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा महिलाओं की स्मोकिंग हैबिट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. WHO की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट पीने के मामले में दुनियाभर में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं पुरुषों ने जानलेवा सिगरेट से दूरी बनाना शुरू कर दिया है. जबकि कुछ समय पहले तक यही खबर सुनने को मिलती थी कि महिलाएं अपने पार्टनर की स्मोकिंग की आदत से परेशान हैं, लेकिन लगता है मामला अब उल्टा होते जा रहा है.

हालांकि WHO ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से पहले खुद यह माना है कि इतिहास में पहली बार उसे इस तरह के आंकड़े देखने को मिलें हैं, जिसकी कभी कल्पना नहीं थी.

ऐसा पहली बार हुआ है: WHO के महानिदेशक
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अंधानोम गेब्रियासिस के मुताबिक, “ पिछले दशकों से हमने देखा था कि पुरुषों में स्मोकिंग की लत बढ़ती जा रही है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब विभिन्न देशों से एकत्रित किए गए आंकड़े बता रहे हैं कि महिलाएं पुरुषों से अधिक सिगरेट पीने लगी हैं.”

‘म्हारी छोरियां अब छोरों से कम नहीं…’

वहीं भारत में भी ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (GATS)  द्वारा लगातार यही बात बताई जा रही है कि तंबाकू और स्मोकिंग के मामले में महिलाएं पुरुषों के बहुत करीब पहुंच गई हैं. इतना ही नहीं बीड़ी पीने में भी देश की महिलाएं पुरुषों को पछाड़ रही हैं. आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है कि बीड़ी पीने में महिलाएं पहले से ही पुरुषों से आगे हैं.

तंबाकू का सेवन लेता है 80 लाख जानें
WHO के मुताबिक पूरी दुनिया में स्मोकिंग व अन्य तंबाकू उत्पाद इस्तेमाल करने के कारण करीब 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है. वहीं करीब 12 लाख लोग सिर्फ पैसिव स्मोकिंग के कारण मर जाते हैं. मतलब सिगरेट के धुंए से प्रभावित होकर आसपास के लोगों की मौत हो जाती है.