शॉकिंग! मृत पत्नी के नाम पर भी फायदा उठाने की कोशिश, केस दर्ज 

निगड़ी : समाचार ऑनलाईन – मृत पत्नी के नाम पर फर्जी डाक्यूमेंट्स तैयार कर प्रशासन से अतिरिक्त निर्माणकार्य का परमिशन लिया। इसके आधार पर अतिरिक्त निर्माणकार्य कराया। अतिरिक्त निर्माणकार्य कराने वाले पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। यह मामला निगड़र और प्राधिकरण कार्यालय के बीच घटी। इस मामले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर राजेश भगत मोरे ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार कृष्णलाल जगन्नाथ बुद्दिराजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कृष्णलाल बुद्धिराजा की 1 अगस्त 2005 को मौत हो चुकी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्णलाल की पत्नी अविनाश कृष्णलाल बुद्धिराजा की 1 अगस्त 2005 में ही मौत हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद आरोपी पति ने 29 फरवरी 2012 में पत्नी के नाम का स्टॅम्प पेपर पर अतिरिक्त निर्माणकार्य के लिए एफिडेविट कराया। उसने यह एफिडेविट पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय आकुर्डी में जमा किया। आरोपी कृष्णलाल को प्राधिकरण कार्यालय से एनओसी मिल गया। इसके बाद उसने अतिरिक्त निर्माण कराकर ठगी की। जब यह मामला सामने आया तो उसके खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।