SHOCKING; इस देश में सुंदरता और वर्जिनिटी है सेना में भर्ती के मापदंड; लड़कियों को देना पड़ता है ‘ये’ घिनौना टेस्ट

समाचार ऑनलाइन – सेना में भर्ती होना एक गर्व की बात है, फिर वो चाहे किसी भी देश की हो. लेकिन इंडोनेशिया एक ऐसा देश है जहाँ पर देश की रक्षा के लिए मर मिटने को तैयार एक लड़की को अपमानजनक टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है. एक तरफ जहाँ सेना में भर्ती को लेकर लडकियों को शाबासी देना चाहिए, वहीं इस देश की सेना उन लडकियों का आत्मसम्मान खत्म करने का काम कर रही है.

चौंक गए ना! यह सही है कि इंडोनेशिया में अगर कोई लड़की सेना में भर्ती होना चाहती है तो उसे ‘वर्जिनिटी’ या ‘डबल फिंगर’ टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है, जो की बेहद ही शर्मनाक है.

सुंदरता और वर्जिनिटी है सेना में भर्ती के मापदंड

अब है ना ये सोचने वाली बात कि सेना में भर्ती और लड़की की ‘वर्जिनिटी’ का क्या लेना-देना. आपको बता दें कि सेना में भर्ती करने के नाम पर यहाँ महिलाओं का एक तरह से शोषण होता है. सेना में भर्ती के लिए लडकियों को पहले सिलेक्शन कमेटी के सामने अपनी सुंदरता का प्रदर्शन करना पड़ता है. इसके बाद जो लड़की कमेटी मेंबर को मोहने में कामयाब होती है, उसे चुन लिया जाता है. इस कमेटी में सिर्फ पुरुष ही होते हैं. या यूं कहें सेना की भर्ती के नाम पर महिलाओं का एक तरह से शारीरिक शोषण किया जा रहा है.

बता दें कि मापदन्डों में लड़की की उम्र 17.5 से 22 वर्ष की होना चाहिए. इसके अलावा उच्च शिक्षा पूरी होने के साथ-साथ लड़की कंवारी होनी चाहिए.

क्या है ‘वर्जिनिटी टेस्ट’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी बलात्कार के मामले में यह टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट में डॉक्टर महिला की वजाइना में दो उंगलियां इन्सर्ट करते हैं और वजाइना के लचीलेपन से पता लगाते है कि लड़की का बलात्कार हुआ या नहीं या महिला सक्रिय सेक्स लाइफ में है या नहीं. इसे महिलाओं के लिए बेहद ही अपमानजनक टेस्ट माना जाता है.