शॉकिंग !  पति-पत्नी के विवाद ने भांजे और भतीजे की बलि ली 

 

लातूर : समाचार ऑनलाईन –  दोहरे हत्याकांड से लातूर शहर हिल गया है. शहर के भांबरी चौक में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी. पति-पत्नी का विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दोनों की हत्या हो गई.

लातूर शहर के भांबरी चौक इलाके में  पति-पत्नी भीमा चव्हाण और ललिता चव्हाण रहते थे. पिछले कई दिनों से दोनों के बीच काफी झगड़ा हो रहा था. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी होती थी. इसे लेकर पति पत्नी कई बार एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी।
28 अगस्त की शाम घटी घटना 
28 अगस्त की शाम दोनों के बीच फिर से विवाद भड़क गया. इसके बाद ललिता चव्हाण  ने अपने भाई बालाजी राठोड को फ़ोन कर घर बुलाया। बालाजी राठोड अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ललिता के घर पहुंचा। इसकी जानकारी मिलने पर भीमा चव्हाण ने वरवंटी गांव से अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। इसमें उसके भतीजे और भांजा शामिल थे.
चाकू से हमले में दो की मौत 
भीमा चव्हाण का भांबरी चौक में घर के सामने काफी लड़ाई हुई. विवाद हाथापाई तक पहुंच गई. इस घटना में भीमा चव्हाण का भांजा आनंद और भतीजा अरुण पर जानलेवा हमला किया गया. चाकू से हुए हमले में दोनों की मौत हो गई.
दोहरे हत्याकांड से पुलिस भी हिली 
घटना की जानकारी मिलने पर एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची लातूर जैसे शहर में दोहरे हत्याकांड से पुलिस भी हिल गई. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमें भेजी थी. घटना के कुछ समय बाद ही घटना से जुड़े दो तीन आरोपी पुलिस के कब्जे में आ गए. शेष  आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई है.
बताया जाता है कि भीमा चव्हाण लातूर के एमआईडीसी में मजदूरी करता है जबकि ललिता चव्हाण एमआईडीसी में चाय की टपरी चलाती है. दोनों को दो बेटे और दो बेटी है. लेकिन पति-पत्नी की लड़ाई में नाहक दी लोगों की जान चली गई.