SHOCKING: अचानक केरल के घरों के नलों से निकलने लगी ‘शराब’, लोग हुए भौचक्के

तिरुवनंतपुरम: समाचार ऑनलाइन- केरल के त्रिशूर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां सोलोमन एवेन्यू के फ्लैट्स के नलों से अचानक पानी की जगह शराब बहने लग गई. इसके बाद यहां के निवासी भौचक्के रह गए.

मिली जानकारी के अनुसार रात के समय एक शख्स ने अपने फ़्लैट का नल खोला तो उसमें से शराब आ रही थी. इसके बाद अन्य फ्लैट्स वालों ने भी अपने-अपने फ़्लैट का नल खोला था, उनमें से करीब 18 फ्लैट्स से पानी की जगह शराब निकली. तुरंत इसकी सूचना एक्साइज डिपार्टमेंट को दी गई.

इसलिए नलों से निकली शराब…

शुरुआत में एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारीयों को भी मांजरा समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में जाँच पता चला कि करीब 6 साल पहले सोलोमन एवेन्यू सोसायटी के नजदीक रचना नामक एक बार था. यहां पर अवैध रूप से लगभग 6 हजार लीटर शराब स्टोर करके रखी गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया. कोर्ट ने सारी शराब नष्ट करने के आदेश दिए थे. इसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारीयों ने बार परिसर में ही एक बड़ा गड्ढा खोदा और जब्त सारी शराब गड्डे में डाल दी गई. इसके बाद ये शराब भूमिगत पानी में मिल गई और अब लोगों के घरों के नलों से बाहर निकल रही हैं.

एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हालाँकि इस खुलासे के बाद सोसायटी के लोगों ने चालकुडी नगरपालिका सचिव और स्वास्थ्य विभाग के समक्ष डिपार्टमेंट के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.