शॉकिंग ! बेटी का चेहरा देखे बिना शहीद हुआ जवान, 2 महीने पहले हुआ था नन्ही परी का जन्म 

गुरुदासपुर, 16 जनवरी –जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से गुरुदासपुर के एक जवान की मौत हो गई. जवान की एक साल पहले ही शादी हुई थी. वे गुरुदासपुर के गांव सिद्धपुर नावं पिंड के थे. दो महीने पहले ही उनके घर बेटी का जन्म हुआ था लेकिन बेटी का मुँह देखे बिना ही वह शहीद हो गए. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा माछिल-उडी सेक्टर में उन्हें शहादत मिली।

26 साल के जवान रजीत सिंह 45वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सिपाही थे. रणजीत  की शादी 26 जनवरी 2019 में हुई थी।
शादी के बाद ही वह ड्यूटी पर चले गए थे. दिसंबर में उनके घर बेटी का जन्म हुआ. इसका नाम परी रखा है.
बेटी का चेहरा देखने से पहले ही वह बर्फीली तूफान में फंस कर शहीद हो गए. शहीद के पिता हरबंस सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को फ़ोन आया था कि आपके बेटे की बर्फ में गिरने से मौत हो गई. उन्होंने बताया उनका यही बेटा उनका सहारा था दूसरा बेटा मंदबुद्धि है.
उन्होने बेटे को याद करते हुए कहा कि मेरे बेटे की अभी पिछले साल ही शादी हुई थी. कुछ महीने की बेटी परी है. सारे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुरे गांव में शोक पसर गया है. घर में एक ही कमाने वाला था जो शहीद हो गया.