शॉकिंग ! पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने 5वी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की 

पिंपरी, 10 फरवरी : ससुराल के तानो से तंग आकर कंप्यूटर इंजीनियर विवाहित महिला ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह चौकाने वाली घटना शनिवार की दोपहर चिंचवड़ में घटी. इस मामले में पुलिस ने डॉ. पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मृत महिला का नाम मेघा संतोष पाटिल (उम्र 34 वर्ष, नि. चिंचवड़ ) है. जबकि उसके पति संतोष नामदेव पाटिल को चिंचवड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सास सुजाता पाटिल और ससुर नामदेव पाटिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मृत महिला के पिता सुधाकर शंकर शिंदे (उम्र 68 वर्ष, नि- इचलकरंजी ) ने शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष पाटिल पुणे के एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है. जबकि मृत महिला एक फेमस कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर थी. उसका पति और ससुर से हमेशा लड़ाई होती रहती थी. अलग अलग वजहों से उसे परेशान किया जाता था. पिछले कई दिनों से नया फ्लैट लेने के लिए 25 लाख रुपए मायके से लाने के लिए उसे ताना दिया जा रहा था.

इन सभी परेशानियों से तंग आकर आख़िरकार शनिवार को घर में सबके रहते उसने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.  मेघा का तीन साल का एक बेटा है. मामले की जांच असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत  जाधव कर रहे है.